बीकानेर के मोहता सराय,शिवबाड़ी,पटेल नगर और घड़सीसर इन इलाकों में बजरी खनन होता था,बरसो से इन स्थानों पर खनन बंद है और इन जगहों का कोई सदुपयोग भी नही हो रहा है। सुनसान पड़े ये क्षेत्र यूआईटी के अधीन है,अब इन चारों स्थानों पर बीकानेर जिला प्रशासन मल्टी लेवल पार्किंग और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाएगा।
बीकानेर के कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के अनुसार यूआईटी को कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और मल्टी लेवल पार्किंग का प्रोजेक्ट सौंपा गया है। यूआईटी की ओर से चारो खनन क्षेत्रों के लिए ईओआई (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) भी जारी हो चुका है। मोहता सराय में करीब 30 हजार वर्गमीटर,पटेल नगर में 10 हजार वर्ग मीटर,शिवबाड़ी में 7700 वर्गमीटर और घड़सीसर में करीब 11 से 20 हजार वर्ग मीटर में मल्टी लेवल पार्किंग और व्यवासायिक कॉम्प्लेक्स बनेंगे। चारों स्थानों के बड़े प्रोजेक्ट्स से शहर में यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा और यूआईटी की माली हालत भी सुधरेगी।