Trending Now












 

 

बीकानेर : कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचू देवड़ान के कार्यक्रम अधिकारी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि विद्यालय में समग्र शिक्षा की ओर से पीएबी 2018_19 योजना के अंतर्गत 41 लाख 48 हजार की लागत से बने मय बरामदे पांच हॉल का लोकार्पण राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने किया । मंच संचालन धीरज बारठ ने किया, विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रेरणा चौधरी ने अपना उद्बोधन मायड भाषा में दिया व अपने विद्यालय की कुछ मूलभूत सुविधाओं के लिए मंत्री को मांग पत्र सौंपा और अब तक विद्यालय विकास में दिए योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा विद्यालय में टीन शेड का निर्माण शीघ्र करवाया जाएगा और पेयजल के लिए ग्राम में नहरी जल आपूर्ति,जल भंडारन हौद, ओउर हैड टैंक के कार्य शीघ्र होंगे I इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय को हरा भरा बनाने की बात कही ।कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, जगदीश कस्वां,लक्ष्मण कडवासरा,एडवोकेट कैलाश बोरड,महावीर उपाध्याय,सुरेन्द्र चौहान, कार्यक्रमअधिकारी श्याम सुंदर बिश्नोई,राकेश पारीक, प्रवीण टाक,शिक्षा विभाग से एडीपीसी समग्र शिक्षा हेतराम सारण, श्रीकृष्ण चौधरी,अजय बारठ, ग्राम किलचू से गणमान्य नागरिकों में गोपाल सिंह बीका, नोपसिंह,भंवरसिंह,सुरधना से गिरधारीलाल, गाढ़वाला से निम्बाराम सारण,मोहनराम सारण,किसनाराम सहित सभी एसडीएमसी एसएमसी सदस्य व ग्रामीण मौजुद रहे।

 

Author