Trending Now




बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के संग्रहालय स्थित सभागार में आज डेढ़ सौ किसानों ने खरीफ बीज दिवस पर उन्नत बीज व बीजों से होने वाले लाभों के बारे में जाना और कृषि वैज्ञानिकों-विशेषज्ञों को सुना। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अतिरिक्त निदेशक (बीज) डॉ एन के शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बीज परियोजना के अंतर्गत आयोजित खरीफ बीज दिवस कार्यक्रम में बीकानेर व आसपास के जिलों से किसानों ने भाग लेकर कृषि वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों को सुना और सवाल पूछे। किसानों से संवाद के उपरांत ‘बीज विक्रय काउंटर’ का उद्घाटन कुलपति प्रो आर पी सिंह द्वारा किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो आर पी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के पास पर्याप्त उन्नत किस्म की बीज उपलब्ध है और वह जब चाहे बीज क्रय कर सकते हैं। उन्होंने बिहार व झारखंड भ्रमण के दौरान राजस्थान की बीज की मांग का जिक्र करते हुए बताया कि हमारे यहां के बीच की मांग पूरे देश में रहती है। अतः आप पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से उन्नत बीज क्रय करके रखें। ब्रीडर सीड जितना मिले उतना अच्छा है इसके अनेक फायदे हैं। मात्र 15% किसान ही उन्नत बीज के से जुड़े फ़ायदों के बारे में जानते हैं और अन्य किसान जानकारी के अभाव में इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। कुलपति प्रो सिंह ने किसानों को तकनीकी जानकारी के लिए विशेषज्ञ व वैज्ञानिकों की नंबर तथा आए हुए सभी किसानों को विश्वविद्यालय का कैलेंडर वितरित करने हेतु कहा। इस अवसर पर अनुसंधान निदेशक डॉ पी एस शेखावत किसानों को बताया कि कैसे उन्नत बीज से पैदावार बढ़ाई जा सकती है। डॉ एन के शर्मा ने किसानों को बताया कि बीज कृषि का आधार है जिस तरह से मानव शरीर में रीड की हड्डी का महत्व है उसी तरह से कृषि में बीच का सर्वाधिक महत्व रहता है। विक्रय काउंटर पर वर्तमान में मूंग की तीन, मौठ की चार और ग्वार की तीन विभिन्न क़िस्मों के बीज 05 किलो, 20 किलो व 40 किलो की पैकिंग में उपलब्ध है। भू-सादृश्यता एवं राजस्व निरीक्षक डॉ दाताराम ने फर्टिलाइजर व इंसेक्टिसाइड पर किसानों को व्याख्यान दिया। इस अवसर पर डॉ पी सी गुप्ता डॉ एस आर यादव ने भी किसानों को संबोधित किया। डॉ सुभाष चंद्र, डॉ वीर सिंह, डॉ दीपाली धवन, इंजीनियर जे के गौर , डॉ सीमा त्यागी, डॉ सुशील डॉ उपेंद्र मील सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

किसानों ने क्या क्या पूछा- उन्नत बीज, हाइब्रिड बीज क्या है? बीज कितना मिल सकता है ? सब्जियों के बीज, फलों के बीज, और दलहन तिलहन के बीज पर सवाल जवाब किए।

Author