Trending Now












बीकानेर। हिन्दुस्तान के गजल सम्राट रहे पार्श्वगायक तलत महमूद की रविवार को 24 वीं पुण्यतिथि पर बीकानेर सद्भावना संगीत कला केंद्र द्वारा स्थानीय टाउन हॉल मे संगीत का कार्यक्रम “तेरी आख के आंसू पी जाऊं” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तलत महमूद की लोकप्रिय गजलों को गायक इकरामुद्दीन कोहरी ने अपने सुरों मे शानदार प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।

गायकार महेश खत्री ने सीने में सुलगतें अरमां, आखों मे उदासी छायी हैं, ये आज तेरी दुनिया से हमें तकदीर कहां ले आयी हैं, सीने मे सुलगते हैं अरमां जैसी गजल को गायकार मौजूद सभी संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम मे अपनी मौलिक धुनों के लिए संगीतज्ञ लक्ष्मीनारायण सोनी(मैढ सुनार)के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला। अभिनंदन पत्र का वाचन कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने किया। कार्यक्रम में एम.रफीक कादरी, महेश खत्री, नवल गोयल(दर्जी),हेमलता तिवारी ने अपनी आवाज मे तलत के गीत गाये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत प्रकाश श्रीमाली थे।मेहमान अतिथि नवल सिंह खंगारोत थे। कार्यक्रम का संचालन एम रफीक ने किया।

Author