Trending Now


 

 

जयपुर, राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल एवं गृह रक्षा विभाग में आरक्षी और मुख्य आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। कांस्टेबल बैंड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए है।

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एसपी डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 4588 एवं गृह रक्षा विभाग में मुख्य आरक्षी व आरक्षी के 141 पदों पर भर्ती हेतु 13, 14, 15 एवं 16 मई 2022 को प्रतिदिन दो पारियों में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर वेबसाइट http://recruitment2.rajastan.gov.in से अपने एक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एसपी डॉ सिंह ने बताया कि 13 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र 7 मई, 14 मई की परीक्षा के 8 मई, 15 मई की परीक्षा के 9 मई एवं 16 मई की परीक्षा के ई प्रवेश पत्र 10 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

Author