Trending Now












बीकानेर। केंद्रीय साहित्य नाटक अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से एवं आर्टिस्ट संस्था बीकानेर की तरफ से आज टाउन हॉल बीकानेर में स्वर्गीय गिरीश कर्नाड के लिखित एवं दलीप सिंह भाटी के निर्देशित बहुचर्चित नाटक ‘नागमण्डल’ का दुसरे दिन भी कलाकारों ने पात्रो नुसार प्रभावी अभिनय किया व सफलतापूर्वक मंचन हुआ।
संस्था के उपाध्यक्ष शंकर सेवग ने बताया कि लगभग 2 घण्टे की अवधि के इस मनोरंजक नाटक नागमण्डल में एक ऐसी युवती की कहानी है जिसका पति शादी के बाद पत्नी के साथ कभी नहीं सोता। पड़ौस में रहने वाली एक बुढिय़ा के कहे अनुसार वो जड़ी रुपी दवाई तो ले लेती है लेकिन पत्नि अपने पति के डर से उस जड़ी को इच्छाधारी सांप की बाम्बी में डछाल देती है। नाग औरत पर मोहित हो जाता है और उसके पति के रुप में उस औरत से शारीरिक सम्बन्ध बना लेता है। यहीं से पति-पत्नि के बीच में कड़वाहट पैदा होती है और अंत में इच्छाधारी नाग के प्रकट होने एवं पत्नी के सच बोलने पर पति अपनी पत्नि के पांव पकड़ लेता है और नाटक का सुखान्त अंत होता है। नाटक में विनोद पारीक, तृप्ति शर्मा, पंकज व्यास, कुमकुम शर्मा, सन्नी सिंह, अनमोल प्रीत कौर, प्रतीक प्रजापत, मोहित चौहान, सुमित कुमार, संजय भूल ने पात्रानुसार प्रभावी अभिनय किया। वहीं इस नाटक में प्रकाश प्रभाव अमित पारीक का रहा। नाटक के बाद कलाकारो वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर , शंकर सेवग व गरिमा विजय ने स्मृति चिन्ह भेट करके सम्मानित किया में दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।

Author