Trending Now












बीकानेर, दो पहले लगाई मेहन्दी का रंग भी फीका भी नहीं पड़ा कि मांग का सिन्दुर यूं उजड़ जाएगा किसी ने सोचा भी नहीं था। काल के कू्रर हाथों ने सात जन्मों तक जीने मरने की कसमें खाने वाले का साथ महज तीन दिनों में ही छूट गया। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में हुए एक दर्दनाक हादसे में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा क्षेत्र के गांव राजेडु में हुआ है। जिस किसी ने भी इस हादसे के बारे में सुना वो अवाक रह गया। जिस घर में विवाह के पश्चात गुरुवार को बहन बेटियों को विदाई दी गयी आज उस घर का कुल दीपक बुझ गया है और परिवार में कोहराम सा मच गया है। जानकारी के अनुसार गांव के भंवरलाल जाट का 28 वर्षीय पुत्र बाबूलाल खेत में बनी कुंड में बूस्टर लगा रहा था और करंट के झटके से वह कुंड में गिर गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर दौड़े तथा श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा अस्पताल पहुंच गए है और बेहाल परिजनों को सांत्वना देते हुए शीघ्र कार्रवाई करवा रहें है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और जैसे जैसे परिजनों को खबर हो रही है वे अस्पताल की ओर दौड़ रहें है। बताया जा रहा है कि बाबूलाल का विवाह अक्षय तृतीया के दिन ही हुआ था और घर में आएं मेहमानों व बहन-बेटियों को गुरूवार को सीख दी गई थी।

Author