भीलवाड़ा जिले के सांगानेर कस्बे में बुधवार रात को विवाद हुआ हैं।घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने गुरुवार को सुबह तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है और सांगानेर और आसपास के कस्बे में इंटरनेट बंदी के आदेश जारी किए हैं।
बुधवार देर रात भीलवाड़ा के सांगानेर कस्बे में बीती रात विवाद हुआ है। विवाद के चलते दो युवकों को गंभीर घायल हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद नहीं बढ़े इस कारण कलक्टर और एसपी ने पूरी रात दौरा किया है और आज सवेरे कर्फ्यू जारी कर दिया है। पुलिस प्रशसन का कहना है कि हालात अब काबू में हैं और आगे भी पूरी तरह से काबू में ही रहने वाले हैं।
दरअसल बीती रात सांगानेर कस्बे में करबला के नजदीक बैठे दो युवकों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। दोनो युवकों को बाइक पर आए हमलावरों ने बुरी तरह से पीटा और उसके बाद पैट्रोल डालकर उनकी बाइक को आग लगा दी। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर दौड़ी। दोनो घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुशल पूछने के लिए कलक्टर और एसपी दोनो बीती रात गए भी हैं। पुलिस ने बताया कि समुदाय विशेष के दो युवकों के साथ मारपीट की गई है। उनका कहना है कि मारपीट करने वाले युवक नारेबाजी करते हुए बाइक पर आए और उसके बाद मारपीट की। पुलिस का मानना है कि दोनो पक्षों में पुरानी रंजिश है और इसी को लेकर विवाद हुआ है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।