Trending Now












बीकानेर,शरह नत्थानियान गोचर भूमि के अध्यक्ष बृजनारायण किराडू ने बताया कि पिछले काफी समय से गौवंश के लिए पेयजल का भारी संकट बना हुआ है , जलदाय विभाग द्वारा 5 नंबर कुएं का आपरेशन व मेंटेनेंस का टेंडर पूर्व में किया जा चुका है और इस कुएं को केवल गोचर भूमि हेतु ही संरक्षित किया हुआ है परंतु फिर भी गौसेवकों द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार बार शिकायत करने पर भी गोचर भूमि में पिछले काफी समय से पानी नहीं पहुंच रहा है पानी के अभाव में गौवंश व गाय माता व अन्य पशु पक्षी इस भीषण गर्मी में मरणासन्न स्थिति में है । शरह नत्थानियान गोचर भूमि संस्था द्वारा पानी के टैंकरों से पेयजल की पूर्ति करवाकर गौवंश को बचाने का प्रयास किया जा रहा है । पूर्व में जब संस्था के गौप्रेमियों द्वारा इस आशय हेतु बार बार विरोध दर्ज करवाया गया तो जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुएं की मुख्य पाइपलाइन में कई लोगों ने अवैध कनेक्शन कर रखे है व कुएं की मोटर जरूरत के अनुरूप कम क्षमता की होने के कारण गोचर भूमि तक पानी पहुंचता ही नही है और बीच में ही अवैध कनेक्शनों द्वारा गौवंश हेतु संरक्षित जल का उपभोग कर लिया जाता है , आज गुरुवार को भी शरह नत्थानियान गोचर भूमि का एक प्रतिनिधिमंडल बृज नारायण किराडू ( बिरजू महाराज ) के नेतृत्व में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र चौधरी व जय गोपाल जोशी से मिला व उच्चाधिकारियों से टेलीफोन द्वारा बात कर आगामी 2 दिनों में पेयजल की समस्या का निस्तारण न होने पर उच्चाधिकारियों का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है । जलदाय विभाग के कर्मचारी नेता जयगोपाल जोशी ने दोनों पक्षों में मध्यस्तता कर उच्चाधिकारियों से बात कर 2 दिन में पेयजल की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है । प्रतिनिधि मंडल में सूरज प्रकाश राव , राजन आचार्य , मनोज कुमार सेवग ( मनू बाबू ) व अन्य सभी गौभक्त मौजूद रहे ।

Author