Trending Now




बीकानेर,आठवीं बोर्ड परीक्षा में हिंदी के पेपर में रामधारी सिंह दिनकर की कविता भगवान के डाकिए पाठ को कोर्स से हटाये जाने के बाद भी पूछे गये प्रश्न के विद्यार्थियों को अब बोनस अंक मिलेंगे। इस संबंध में पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं के पंजीयक पालाराम पावता ने आदेश जारी कर प्रश्न संख्या 16 के लिये निर्धारित 3 अंक परीक्षार्थियों को बोनस अंक प्राप्तांक के रूप में देने के निर्देश कॉपी जांच करने वाले व्याख्याताओं को दिए है। दरअसल कोरोना को देखते हुए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई थी। 8वीं कक्षा के हिंदी के कोर्स से रामधारी सिंह दिनकर की कविता वाला पाठ हटा दिया गया था। प्रश्न अलंकार का भी पूछा गया है। जबकि अलंकार व्याकरण में नहीं है।विदित रहे कि आठवीं की बोर्ड की परीक्षा 17 मई तक चलेगी। अगले रविवार 8 मई को सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा।

Author