Trending Now




बीकानेर,पारस इवेन्टस के बैनर तले बीकानेर के रेलवे ग्राउण्ड में म्यूजिकल शाम तड़का का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टीवी-फिल्मी जगत की सेलिब्रिटी अपनी परफोरमेन्स देंगे। जिसके पोस्टर का विमोचन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने संस्था को आयोजन को लेकर बधाई प्रेषित की। आयोजक अमित यादव व फायख चौहान ने बताया कि सात मई को शाम 5 से 10 बजे तक होने वाले इस इवेन्ट में टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता स्पेशल गेस्ट होगी। इसके अलावा हरियाणी कलाकार अजय हुड्डा,एक्टर व सिंगर विजय वर्मा,सिंगर कंचन नागर,एक्ट्रेस नीतू वर्मा बतौर गेस्ट शामिल होंगे। डीजे नाइट पार्टी में कलाकार लाइव डांस की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्र म में करीब पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसकी टिकट पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दी जा रही है। यादव व चौहान ने बताया कि सेलिबे्रटी मैनेजमेंट पारस सुराणा देख रहे है। जबकि इवेन्ट की सारी जिम्मेदारी सुनील बिस्वाल और राहिल सिद्विकी संभालेंगे। टिकट बुकिंग के लिये इन मोबाइल नंबरों 8078683295,8005904887 पर संपर्क किया जा सकता है।

Author