Trending Now




बीकानेर : जिला प्रशासन बीकानेर की और से जिला परिषद् कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई समीक्षा बैठक में शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन ( रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने भाग लिया व 10 अप्रैल को बीकानेर आगमन पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संघ की और से उप प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती, शिक्षकों की तबादला सूची जल्द जारी करवाने,पातेय वेतन अध्यापकों की पदोन्नति करने, स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करवाते हुए अनिवार्य हिन्दी व अंग्रेजी व्याख्याता के पद स्वकृत करने, दो सत्रों की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति करने,2012_13 की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता वरिष्ठता सूची आरपीएससी प्राप्तांक से बनाने,नए सेवा नियम,मॉडल स्कूलों के समय आदि मांगो का ज्ञापन दिया था। मांगो के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन की ओर से हुई जनसुनवाई में शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) सुरेंद्र सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक की एडीओ पदमा टिलवानी के समक्ष संघ की मांगो के पूरा नहीं होने पर आपत्ति जताई जिस पर विभाग के अधिकारियों ने कहा की आपकी मांगे सीएमओ व विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी हुई है जैसे ही निस्तारण होगा आपकों सूचित कर दिया जाएगा। जनसुनवाई में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर बिश्नोई, जिला महासचिव संजीवकुमार यादव,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला प्रवक्ता पवन शर्मा,जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष सीता राम डूडी आदि मौजूद रहें।

Author