श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मंगलवार को रेलवे स्टेशन बिग्गा में वाटर कूलर भेंट किया गया। रामलाल जगदीशप्रसाद तावनियां ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती गुड्डी देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पति बाबूलाल एवं पुत्र राधेश्याम हनुमानराम तावनियां द्वारा रेलवे स्टेशन बिग्गा को वाटर कूलर भेंट किया।यात्रियों के पेयजल के लिए लगाई गई शीतल पेयजल मशीन का उद्घाटन संत श्रीराममनोहरदास शास्त्री ने करते हुए कहा कि जल ही जीवन है जल के बिना कोई जीवित नहीं रह सकता।रेलवे स्टेशन पर लगे इस वाटर कूलर से यात्रियों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक एवं पुनीत कार्यों में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। जिससे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सके।तावनियां परिवार सामाजिक सेवा कार्यो में सदैव तत्पर रहा है।इनके द्वारा किया गया सरोकार परमार्थ एवं पुण्यलाभ का एक अनुकरणीय उदाहरण है।
इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक अशोककुमार मीणा,स्टेशन मास्टर महेशकुमार गुर्जर,सुभाष वर्मा ग्राम पंचायत सरपंच जसवीर सारण,पूर्व पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण सेवग,जसनाथ आश्रम के महंत प्रेमनाथ परमहंस,चांदाराम तावनियां,रामचंद्र सुनार,कन्हैयालाल तावनियां,भंवरलाल जाखड़,कालूराम,सुरेन्द्र सारण,ओमप्रकाश तावनियां, बाबूलाल मूंधड़ा,आईदान सुथार,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक अशोककुमार मीणा,स्टेशन मास्टर महेशकुमार गुर्जर ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।