बीकानेर, शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी कल्ला ने मंगलवार को कपिल क्रीड़ा उद्यान के पास स्थित पीपल पार्क में पीपल पूजन महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान प. जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन करवाया।
शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि पीपल का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व है। पर्यावरण प्रेमियों द्वारा एक स्थान पर पीपल के सैंकड़ों पेड़ लगाकर अनुकरणीय कार्य किया गया है। इसका लाभ हजारों लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान आमजन को ऑक्सीजन का महत्व समझ आया। पीपल चौबीस घंटे ऑक्सीजन देने वाला वृक्ष है। शिक्षा मंत्री ने आमजन से पेड़, पौधों एवं गोचर भूमि के संरक्षण में अपना बढ़-चढ़कर योगदान देने की अपील की। पीपल पूजा सूरज रतन ओझा के परिवार की ओर से करवाई गई। इस दौरान मदन मोहन छंगाणी, रतना महाराज, हुकमचंद ओझा, किशनलाल ओझा, पार्षद दुर्गादास ओझा, भगवान दास ओझा आदि मौजूद रहे।