बीकानेर, दस सूत्री माँगों को लेकर बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में जारी अनिश्चितकालीन धरना तहरवें दिन भी जारी रहा व धरना स्थल पर उपस्तिथ छात्र-छात्राओं के नारों में जोश यह स्पष्ट दर्शा रहा था की उनमें कुलपति के विरुद्ध भारी आक्रोश है
एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा की बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालयों में धरने पर बैठे विद्यार्थियों को मानसिक रूप से कमजोर करने के लिए कुलपति द्वारा आनन फ़ानन में परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी किया गया है जो उनकी विद्यार्थियों के प्रति असंवेदनशीलता को स्पष्ट दर्शाता है लेकिन इस भीषण गर्मी के बावजूद जैसे जैसे आंदोलन आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे धरना स्थल पर युवाओं की संख्या बढ़ रही है इस से यह स्पष्ट होता है की विद्यार्थियों का आक्रोश समय के साथ बढ़ रहा है
कुकणा ने कहा की आगामी दिनों में कुलपति के घर के घेराव को लेकर गाँवों व शहर की अलग-अलग कॉलोनीयों में छात्र-छात्राओं से सम्पर्क किया जा रहा है जिससे घेराव में हज़ारों विद्यार्थी शामिल हो सके।