Trending Now




बीकानेर नगर के 535वें स्थापना दिवस के अवसर पर राव बीकाजी(बीकानेर नगर के संस्थापक)के नाम से स्थापित संस्थान के द्वारा बीकानेर नगर का 535वां स्थापना दिवस मनाया गया आज के बीकानेर सहर की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है इसी क्रम में आज वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को उनके द्वारा अब तक 130 बार रक्क्त दान करने तथा दोनों कोरोना काल में 156 से अधिक कोरोना संक्रमण से मृत्यु को प्राप्त इंसानों के शवों का अंतिम संस्कार कराए जाने के कारण उनको प्रस्सति पत्र, स्मृति चिन्ह, भेंट कर, और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया हजारों सहर वाशियों की उपस्थिति में भदौरिया को राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बी, डी, कल्ला, जिला कलेक्टर बीकानेर, सभागीय आयुक्त, नगर निगम कमिश्नर, व नगर विकास न्यास के सचिव के कर कमलों से सम्मानित किया गया ज्ञात हो भदौरिया को राव बीकाजी संस्थान के द्वारा14वर्ष पूर्व नगर स्थापना दिवस पर संस्थान का ख्यातिप्राप्त,,रावत कांधल अवार्ड,, से सम्मानित भी किया जा चुका था इशी प्रकार 8वर्स पूर्व भी इसी संस्थान के द्वारा स्थापना दिवस पर रक्क्त दान, समाज सेवा के क्षेत्र में युवा पुरुष्कार प्रदान किया गया था ज्ञात हो ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को40साल से निर्बाध रूप से की जाती आ रही सेवाओं के कारण आज तक राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, राज्य स्तरीय , जिला स्तर पर सरकारों, संस्थानों, संस्थाओं के द्वारा 1656 से अधिक अवार्ड,सम्मान उपाधियाँ,प्राप्त हो चुकी हैं

Author