Trending Now












बीकानेर. राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर मानसून (Monsoon) अपने तेवर दिखाने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल से एक बार फिर सूबे में मानसून के एक्टिव (Rajasthan Monsoon) होने की संभावना है. इस दौरान कुछ जिलों में भारी और कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, मानसून आए एक महीना होने को है और लगभग सभी जिलों में स्थितियां प्रतिकुल नजर आ रही है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार वर्तमान परिस्थिति के अनुसार 17-18 जुलाई को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के आसपास एक परिसंचरण तंत्र (Cyclonic circulation) बनने से राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होगी.इस सिस्टम के प्रभाव से भरतपुर,जयपुर,कोटा संभाग के कुछ जिलों में 17 से 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 18 जुलाई को इस सिस्टम का असर सर्वाधिक रहने और भरतपुर,जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.

मानसून आया, लेकिन बारिश नहीं

दक्षिण पश्चिम मानसून को एक महीना होने को है. 18 जून को मानसून राजस्थान में तय समय से पहले पहुंचा था. लेकिन अभी तक प्रदेशवासियों को मानसून का अहसास नहीं हो पाया है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एकाध बार कुछ देर के लिए बारिश जरूर हुई, लेकिन पूरा महीना ही सूखा बीता है.
बीकानेर सामान्य बारिश तो जैसलमेर में असामान्य बारिश

प्रदेश में सिर्फ एक ही जिले में सामान्य बारिश हुई है. बाकि तमाम जिलों में स्थितियां प्रतिकुल है. अच्छी बारिश के लिए जाने जाने वाले जिलों में भी सूखे जैसे हालात हैं. प्रदेशभर में सबसे कम बारिश धौलपुर में दर्ज की गई है. जबकी बीकानेर में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. जैसलमेर और चूरू में असामान्य बारिश दर्ज की गई है.

जानें कहां कितनी हुई बारिश
धौलपुर में माइनस 68फीसदी
बूंदी में माइनस 62 फीसदी
कोटा में माइनस 62 फीसदी
टोंक में माइनस 55 फीसदी
अजमेर में माइनस 50 फीसदी,
भीलवाडा में माइनस 47 फीसदी,
चित्तौडगढ में माइनस 23 फीसदी
करौली में माइनस 50 फीसदी
अलवर में माइनस 54 फीसदी,
दौसा में माइनस 52 फीसदी,
भरतपुर में माइनस 41 फीसदी
बारां में माइनस 55 फीसदी
झालावाड में माइनस 37 फीसदी
जयपुर में माइनस 40 फीसदी,
बांसवा़डा में माइनस 26 फीसदी
उदयपुर में माइनस38 फीसदी
राजसमंद में माइनस 29 फीसदी
झुंझुनूं में माइनस 40 फीसदी
डूंगरपुर में माइनस 33 फीसदी
सिरोही में माइनस 46 फीसदी
पाली में माइनस 22 फीसदी,
नागौर में माइनस 36 फीसदी
जालोर में माइनस 14 फीसदी
जोधपुर में माइनस 21 फीसदी
बाडमेर में माइनस 6 फीसदी
श्रीगंगानगर में माइनस 16 फीसदी
हनुमानगढ में माइनस 5 फीसदी
प्रतापगढ में माइनस 8 फीसदी
सीकर में माइनस 14 फीसदी
सवाईमाधोपुर में माइनस 47 फीसदी
मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में और चूरु में असामान्य बारिश दर्ज की गई है. जैसलमेर में सामान्य से 139 फीसदी ज्यादा तो चूरू में सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जबकि बीकानेर में सामान्य से 17 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है

Author