नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर को पत्र लिखकर तुड़ी (सूखा चारा) को राजस्थान लाने की रोक हटाने की मांग की ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि इस वर्ष हमारे राजस्थान प्रदेश में विशेषकर बीकानेर जिले में चारे की भयंकर कमी है, जिसके चलते हमारे पशुधन पर खतरा मंडरा रहा है । हरियाणा प्रदेश के जिला सिरसा व हिसार कलेक्टर महोदया द्वारा तुड़ी (सूखा चारा) को राजस्थान में जाने पर रोक लगा दी गई है। यही नहीं अन्य प्रदेशो से जो चारे की गाड़िया हरियाणा होकर राजस्थान आ रही है उन्हे भी बॉर्डर पर रोका जा रहा है । हरियाणा सरकार के सकारात्मक सहयोग से वर्षो से हरियाणा प्रदेश से तुड़ी व पराली (सुखा चारा) राजस्थान प्रदेश में बीकानेर में अनवरत आता रहा है । इसलिए राजस्थान प्रदेश व बीकानेर के पशुधन की रक्षार्थ आप सहानुभुतिपूर्वक विचार कर तुड़ी व पराली (सूखा चारा) पर अविलम्ब प्रतिबंध को हटाया जाये ।