Trending Now












बीकानेर, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ की वरिष्ठ साध्वीश्री, सज्जनमणि, प्रवर्तिनी शशि प्रभा म.सा. के सान्निध्य में गंगाशहर रोड की श्री पार्श्वचन्द्र सूरि गच्छीय दादाबाड़ी में चल रहे आठ दिवसीय (अष्टान्हिका) महोत्सव में रविवार को 27 जोड़ों ने नवंकार महामंत्र के जाप के साथ उवसग्गहरं महापूजन किया। करीब तीन घंटें चले पूजन के दौरान साध्वीवृृंद ने जैन आगमों के मंत्रों का उच्चारण विधिकारक के साथ किया। पूजन के प्रसंगानुसार भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।
महोत्सव के प्रमुख संघवी व वरिष्ठ श्रावक राजेन्द्र लूणियां ने बताया कि संघवी श्रीकृृष्णा लूणियां व अंजू लूणियां के वर्षीतप के उपलक्ष्य चल रहे महोत्सव में शनिवार को परमात्मा का 18 अभिषेक मंदासौर से आए विधिकारक अरुण भाई जैन ने सविधि करवाया। जाएगा। सोमवार को 44 जोड़ों द्वारा भक्तामर महापूजन सुबह नौ बजे प्रवचन के बाद शुरू किया जाएगा। अक्षया तृतीया 3 मई मंगलवार को सवा ग्यारह बजे वर्षीतप पारणा, दोपहर सवा बारह बजे लघु शांति स्नात्र पूजा व रात आठ बजे भक्ति संध्या , 4 मई बुधवार को सुबह नौ बजे सुकृत अनुमोदनार्थ महोत्सव व दोपहर ढाई बजे से दादा गुरुदेव की पूजा का आयोजन होगा। पूजा स्थल पर विभिन्न तरह के अन्न आदि से मंडप बनाया गया तथा श्रावक-श्राविकाओं के अभिमंत्रित रक्षा पोटली बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की गई।

Author