Trending Now












बीकानेर(राज.)श्रीराम पुरातन वैदिक धर्म-संस्कृति-शिक्षा प्रसार-प्रचार समिति के तत्वावधान में निः शुल्क “ज्योतिष प्रवेशिका” शिविर प्रारम्भ हुवा नत्थूसर गेट के बाहर ओझा सत्संग भवन भैरव मंदिर प्रांगण में विगत 11 जुलाई से प्रारंभ हुवा जो निरन्तर संचालित हो रहा हैं। जानकारी देकर पं. दीपक शास्त्री ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भारतीय वैदिक ज्योतिष परम्परा संरक्षण हेतु तैयार किया जा रहा हैं। कार्यक्रम कि शुरुवात दीप प्रज्वलित भैरव स्तुति व विद्वानों के सम्मान के साथ हुई शिविर में अतिथि पं. जुगल किशोर जी ओझा (पुजारी बाबा) ध्रुव महाराज,अशोक ओझा, राजेन्द्र किराडू उपस्थित थे किसन कुमार छंगाणी ने बताया प्रशिक्षण के दौरान जिज्ञासु वर्ग को ज्योतिष विषय में अनेकानेक गुढ़ जानकारी प्रदान की जाएगी समिति के संस्थापक- ज्योतिर्विद पं. बलदेवदत्त जी छंगाणी (श्रीराम) ने बताया भारतीय वैदिक ज्योतिष सनातन परंपरा में ज्योतिष का महत्वपूर्ण स्थान हैं। ज्योतिषाम् वेदानाम् चक्षु: लोका: समस्तासुखिनोभवन्तु” ज्योतिष विद्या का ह्रास होने से बचाना मुख्य उद्देश्य हैं। “अध्यपनं ब्रह्म यज्ञ:” ”

भारत में वैदिक काल से ही ज्योतिषीय गणनाओं का प्रयोग होता रहा है। वैदिक ऋषियों ने यद्यपि इसे अधिक उपयोगी व सारगर्भित बनाते हुए काल गणना के क्रम का निरधारण सूर्य व चंद्रमा की गतियों के द्वारा किया। वैदिक यज्ञों की सम्पन्नता हेतु शुभ समय का निर्धारण व समाजिक जीवन के तिथि पर्व सहित कृषि आदि राजकीय व्यवस्थाओं के संचालन में वैदिक काल में भारतीय वैदिक ज्योतिष के प्रयोग के संबंध में स्थान-स्थान पर जानकारी प्राप्त होती है। व इस बार ज्योतिष शिविर के प्रशिक्षण का कार्य ज्येष्ठ भ्राता पण्डित किसन कुमार जी छंगाणी द्वारा जिज्ञासु वर्ग को लाभन्वित किया जायेगा पं.शिवशंकरशास्त्री व ने बताया विगत 1मास से कर्मकाण्ड शिविर भी संचालित हो रहा हैं। ज्योतिष शिविर का समय रात्रि में 9 से 10 बजे तक संचालित होगा। प्रशिक्षण के दौरान जिज्ञासु लाभार्थी गण covid19 कि पूर्ण पालना करेंगे ।। मो. 9468886125

Author