Trending Now




बीकानेर,हथियार का लाइसेंस निरस्त : जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर ने एक आदेश जारी करते हुए गोवर्धन सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी सर्वोदय बस्ती बीकानेर हाल सी-स्कीम विधायकपुरी का हथियार लाइसेंस निरस्त कर उसे संबंधित थाने में तुरंत प्रभाव से जमा कराने के आदेश दिए है। आदेश में गोवर्धन सिंह को आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया गया है। इसके अलावा उनके खिलाफ जैसलमेर, बीकानेर और जयपुर में लूट, मारपीट और धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज है। मुकदमों को ध्यान में रखते हुए आमजन की सुरक्षा लिहाजा तुरंत प्रभाव से लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।

जयपुर, एडवोकेट गोवर्धन सिंह के खिलाफ रिगस निवासी एक व्यक्ति ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के बाहर गोवर्धन सिंह ने अपनी पिस्टल से शूट करने की धमकी देते हुए एक करोड़ रुपए की डिमांड कर दी थी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित रींगस निवासी है। शिकायत में बताया कि घटना 25 अप्रैल की है। वह कोर्ट में चल रहे एक मामले की सुनवाई के लिए आए थे, जहां पर गेट नंबर चार के बाहर पहले से ही खड़े गोवर्धन सिंह, गोपाल पूनिया सहित दो से तीन व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट कर दी थी। पीड़ित ने बताया कि गोवर्धन सिंह ने उन्हें रेपिस्ट के भाई कह कर संबोधित करते हुए दुबारा जयपुर में नहीं दिखने की धमकी दी थी। इसके बाद वह जान की सलामती के लिए एक करोड़ रुपए की डिमांड कर दी। मौके पर जब लोगों की भीड़ जुटने लगी तो गोवर्धन सिंह अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गए। अब घटना के बाद थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author