नई दिल्ली,भारत में रसोई गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल के रेट आसमान पर हैं। अगर दुनियाभर में एलपीजी की कीमत देखें तो भारत में एलपीजी सबसे महंगी मिल रही है। वहीं, पूरी दुनिया में पेट्रोल के मामले में हम तीसरे और डीजल के मामले में 8वें पायदान पर हैं। भारतीय करेंसीयानी रुपए की पर्चेजिंगपॉवरके हिसाब से देखें तो भारत में प्रति किलोग्राम एलपीजी का मूल्य सबसे ज्यादा है। पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से
एलपीजी 3.5 डॉलर / किलोग्राम का भाव है, जबकि लोगों की प्रतिदिन की आय का 15.6% हिस्सा इस पर खर्च हो रहा है। पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से भारत के बाद तुर्की, फिजी, मेलडोवा और फिर यूक्रेन का नंबर आता है। स्विट्जरलैंड, फ्रांस, कनाडा और यूके में एलपीजी गैस भारत की अपेक्षा कहीं सस्ती है।