Trending Now




बीकानेर,भारतीय जीवन बीमा निगम के रूप में इस देश के निवेशकों के सामने अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ आने जा रहा है। पीएस इन्वेस्टमेंट्स ने अभी तक एलआईसी से जुड़े हुए आईपीओ के बारे में कदम दर कदम हर जानकारी आम निवेशकों के साथ साझा करने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमारी पिछली खबर में पीएस इन्वेस्टमेंट्स के संस्थापक एवं सीईओ पीयूष शंगारी ने बताया था कि जल्द ही इस आईपीओ के लिए डीआरएचपी फाइल की जा सकती है और उसके 30 दिनों के भीतर आईपीओ निवेशकों के सामने होगा। बरहाल ताजा खबर यह है कि यह आईपीओ 04 मई को निवेशकों के लिये खुलने जा रहा है और जिसमें निवेश की अंतिम तिथि 09 मई है।

पीयूष शंगारी ने आगे बताया कि इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी 22 करोड़ 13 लाख 74 हजार 9 सौ 20 इक्विटी शेयर बाजार में लाने वाली है। जिसका 35 फ़ीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए होगा और 10% एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए कोटा तय किया गया है। इस आईपीओ का एक लॉट 15 शेयर्स का है तथा इसका प्राइस बैंड ₹902 से ₹949 के बीच रखा गया है।

कंपनी के चीफ ग्रोथ कंसलटेंट शशांक शेखर जोशी ने यह बताया कि एलआईसी के आईपीओ को हमारी कंपनी महा आईपीओ के महा उत्सव के रूप में मना रही है जिसे लेकर हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक निवेशकों तक डिमेट अकाउंट की पहुंच को सुलभ बनाते हुए उन्हें एलआईसी के माध्यम से शेयर मार्केट की तरफ आकर्षित करना है। कोई भी निवेशक हमारी कम्पनी के माध्यम से केवल 5 मिनट में अपना फ्री डीमेट अकाउंट खुलवा सकता है।

Author