Trending Now




बीकानेर,आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा का कहना है कि राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी का मुकाबला भाजपा से होगा उन्होंने कांग्रेस मैं मुख्यमंत्री को लेकर चल रही रस्साकसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम कांग्रेस पार्टी दो गुटों में बंटी हुई है। उन्होंने बीजेपी दिल्ली के जहांगीर पुरी में बुलडोजर चलाने को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि देश में हो रहे दंगो को रूकवाने हैं तो सबसे पहले बीजेपी के दफ्तर पर बुलडोजर चलना चाहिए। ये कहना है आप पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा राजस्थान में आप पार्टी संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए निकाली जा रही है कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान बीकानेर के दौरे पर है। इस यात्रा के बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाऊस में मीडियाकर्मीयों से बातचीत करते हुए विनय मिश्रा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला। मिश्रा ने कहा कांग्रेस सरकार के आमजन से कोई सरोकार नहीं है। राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है सरकार के नाम पर अफसरशाही का राज है। उन्होंने राजस्थान परिस्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के विधायक व कई राजनीतिक परिवार हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पहली प्राथमिकता राजस्थान में संगठन को मजबूत करना है अगर संगठन मजबूत हुआ तो पार्टी भी मजबूत होगी। आप पार्टी जनता के मुद्दों और मांगो को लेकर राजस्थान के चुनावी रण क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रही है।

Author