बीकानेर आज विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में वेटेनरी क्विज एवं किसान गोष्ठी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
क्विज का आयोजन महाविद्यालय के फेकल्टी हाउस में किया गया, जिसका संचालन सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण विश्नोई एवं अन्य फेकल्टी सदस्यों ने किया। क्विज में स्नातक, इंटर्नशिप, स्नात्कोत्तर एवं पी.एच.डी. के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें विपाल यादव, ओमप्रकाश सोलंकी, पायल मीणा, कुलदीप कुमार, नीलम तथा रामस्वरूप कच्छावा की टीम प्रथम स्थान पर रही।
इस अवसर पर दोपहर को किसान गोष्ठी का आयोजन वेटेनरी क्लीनिकल कॉम्लेक्स के पशु प्रसूति एवं मादा रोग विभाग के सेमीनार हॉल में किया गया। किसान गोष्ठी में बीकानेर के 41 पशुपालकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रो. जे. एस. मेहता (डायरेक्टर क्लीनिक्स), प्रो. प्रवीण विश्नोई ( प्रभारी, पशु चिकित्सा कॉम्प्लेक्स) तथा डॉ. जे. पी. कच्छावा (सहायक आचार्य) ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये एवं पशुपालकों के पशुपालन से संबंधित समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। गोष्ठी में क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स के अन्य चिकित्सों एवं इंटर्नशिप विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।
——