बीकानेर। चौखुंटी पुलिया के नीचे सर्विस रोड खुलवाने को लेकर चौखुंटी मौहल्ला विकास समिति अध्यक्ष रामेश्वर सुथार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिला और लंबे समय से चली आ रही अपनी समस्या को लेकर अवगत करवाया जिस पर जिला कलेक्टर ने तुरन्त एडीएम सिटी के नेतृत्व में एक कमेटी घटित करने का आदेश कर दिया और कलेक्टर ने एडीएम के नेतृत्व वाली कमेटी को 7 दिवस के अंदर सर्वे करवा कर कलेक्टर कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश फरमाया गया है। ज्ञात हो कि चौखुंटी पुलिया के नीचे दोनों साइड सर्विस रोड बन्द है जहां मोहल्ले में एम्बुलेंस आने जाने का रास्ता भी नही है जिसके कारण मोहल्ले के निवासियों को भारी परेशानी होती है सर्विस रोड़ खुलवाने को लेकर चौखुंटी मोहल्ला विकास समिति लंबे समय से संघर्ष कर रही है, पहले भी प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व मंत्री बीडी कल्ला को अवगत करवाया गया था, चौखुंटी मोहल्ला विकास समिति अध्यक्ष एंव पूर्व पार्षद रामेश्वर सुथार ने बताया कि यह मामला पिछले 5 वर्षों से लंबित है यहां के लोगों को आने जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। कार एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड का आना जाना असम्भव है और अभी कलेक्टर महोदय ने गम्भीरता से हमारी समस्या को समझकर कमेटी गठित की है जिससे अब हम मोहल्ले के निवासियों को एक उमीद बंधी है कि इस समस्या का जल्द समाधान होगा। सिस्टमण्डल में चौखुंटी मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष रामेश्वर सुथार, सीताराम प्रजापत, मुकेश आचार्य, व मुकेश सुथार, शामिल थे।