Trending Now




बीकानेर,रेलवे ऑडिटोरियम हॉल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रोड, बीकानेर में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, नेशनल एससी एसटी हब एवं दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री के सहयोग से बीकानेर जिला बैंडर डेवलपमेंट एवं अनुसूचित जाति / जन जाति में उद्यमिता जागरूकता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे युवा उद्यमी को अपने क्षेत्र के अनुसार अपने रोजगार को विकसित करने और आगे बढ़ने और अपने उद्योग को आगे किस प्रकार विकसित किया जाये इस बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अथिति राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम अहमदाबाद के मुख्य क्षेत्रीय महाप्रबंधक पी. के. झा, जयपुर के महाप्रबंधक डी. के. अग्रवाल, बीकानेर जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मजू नैन गोदारा, एमएसएमई के सहायक निदेशक तरुण भटनागर, बीएसएनएल के महाप्रबंधक श्रीराम, डिक्की जोधपुर संभाग के समन्वयक सीएल चितारा, कार्यक्रम संयोजक डॉ किशनलाल इणखिया समेत बीकानेर जिले

से अनुसूचित जाति / जनजाति के युवा उद्यमी उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम अहमदाबाद के मुख्य क्षेत्रीय महाप्रबंधक पीके झा ने कार्यशाला में पिछड़े एवं दलित समाज के लोगों को उद्यमिता विकास एवं एन्टेमॅन्योर बनने के भारत सरकार की योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी दी। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम जयपुर के महाप्रबंधक डीके अग्रवाल ने सरकारी योजनाएं, सब्सिडी, भारत सरकार की प्रोक्योरमेंट पॉलिसी में भागीदारी, विभिन्न पोर्टल की जानकारी एवं रिको में प्लांट आवंटन में आरक्षण एवं आघी रेट पर दिये जा रहे है इसके बारे में बताया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बीकानेर ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक डॉ किशन लाल इणखिया ने कहा कि दलित समाज को नौकरी मांगने वाला नहीं नौकरी देने वाला बने। इसे हेतु उद्योग लगा कर उद्योग पति बनने के लिए कहा और बीकानेर संभाग में किस तरह के उद्योग लगाने की संभावनाएं है उसके बारे में भी जानकारी दी। गणेशा राम दावा ने सभी को धन्यवाद दिया।

Author