Trending Now












बीकानेर,श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर विकास न्यास के सहयोग से बीकानेर स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत 30 अप्रैल शनिवार को सायं 5:30 बजे श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के सामने स्थित श्री गणेश मंदिर परिसर में “चंदा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बीकानेर के 12 कलाकारों द्वारा विभिन्न संदेशों को उकेरे हुए चंदे उड़ाये जायेगे।

कार्यक्रम संयोजक श्रीरतन तम्बोली ने बताया कि इस अवसर पर परपरागत विशाल आकार के चंदे (बड़ी पंतग) उड़ाये जायेगे। ऐसी मान्यता है कि आज से 535 वर्ष पूर्व राव बीकाजी (जो सूर्यवंशी थे) ने बीकानेर की स्थापना के समय सूर्य के आकार के गोल चंदे में अपनी पगड़ी रखकर सूर्य देवता को अर्पित की थी, तथा बीकानेर की खुशहाली की कामना की थी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

आयोजन के सह-संयोजक अशोक कुमार सोनी तथा मनोज सेवग ने बताया कि दिनांक 01 मई रविवार को श्रीलक्ष्मीनाथ पार्क परिसर में रात्रि 7:30 बजे मुम्बई फिल्म इन्डस्ट्री के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री अली एवं श्री गनी तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के 53 कलाकारों द्वारा भव्य “सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 100 से अधिक देशों में प्रस्तुति दे चुके अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार बुंदूखां लंगा एण्ड पार्टी, बाड़मेर द्वारा “डेजर्ट सिम्फनी प्रस्तुत की जायेगी इसमें राजस्थान के परमपरागत वाद्य यंत्र मोर चंग, खडताल, सिंधी, सारंगी, प्यालेदार, सारंगी, अलगोजा, मुरली तथा ढोलक पर राजस्थान के लोकसंगीत एवं लोकगीतों को प्रस्तुत किया जायेगा इसके साथ ही साथ, अंजना कुमावत एण्ड पार्टी किशनगढ़ द्वारा चरी तथा घूमर आदि नृत्य, मोहिनी देवी व साबिर खां द्वारा भवाई नृत्य सुरमनाथ एण्ड पार्टी जोधपुर द्वारा कालबेलिया नृत्य लक्षमण कुमार एण्ड पार्टी बालोतरा द्वारा डाड़िया नृत्य प्रस्तृत किया जायेगा इसके अलावा बीकानेर स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतिया दी जायेगी।

Author