बीकानेर, बीकानेर नगर के 535वें स्थापना दिवस के अवसर पर सूचना केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को हुआ। दूसरे दिन अनेक लोगों ने इसका अवलोकन किया।
प्रदर्शनी में भारत भूषण गुप्ता द्वारा संकलित अप्रचलित स्मारक सिक्के, स्वतंत्रता से पूर्व ब्रिटिश सरकार द्वारा चलाई गई मुद्राएं एवं स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी नोट, सिक्के, बीकानेर के पूर्व राजघरानों द्वारा समय-समय पर जारी की गई मुद्रा, देशी एवं विदेशी डाक टिकट प्रदर्शित किए गए। इनके अलावा राज्य की विभिन्न रियासतों के सिक्के एवं नोट, ईस्ट इण्डिया कम्पनी तथा ब्रिटिश सम्राज्य के कोर्ट स्टाम्प, विदेशी नोट एवं सिक्के, विभिन्न बैंको के समय-समय पर जारी चैक, पोस्टल ऑर्डर, स्टाम्प पेपर, कोर्ट फीस टिकट भी रखे गए थे।
इस दौरान डॉ. एलएन अग्रवाल, बैंक ऑफ बड़ौदा के सवोनिवृत्त जनरल मैनेजर आरके सोनी, एसपी गुप्ता, डॉ. मोहम्मद फारुक, आत्मा राम भाटी, श्याम सुंदर शर्मा, संजय पुरोहित, कासिम बीकानेरी, राजकुमार कल्ला, तरुण कुमार सोलंकी, कोइन संग्रहकर्ता सीताराम शर्मा, डॉ. रितेश व्यास आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
*चंदा महोत्सव शनिवार को*
नगर स्थापना दिवस पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास और श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा सायं 5 बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में चंदा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। समिति सदस्य सीताराम कच्छावा ने यह जानकारी दी।
—–