Trending Now












भरतपुर जिले के वैर विधानसभा अन्तर्गत आने वाले गांव सलैमपुर खुर्द में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए राज्यसभा सांसद डॉ, किरोड़ी लाल मीणा के उद्बोधन के समय राजस्थान भाजपा में चल रही गुटबाजी भी खुलकर देखने को मिली, जहां उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वसुन्धरा राजे हमेशा मेरे पीछे पड़ी रहीं और पार्टी से निकलवाने एवं टिकिट नहीं देने की बात कह डाली.वहीं, उन्होने आमजनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे क्षेत्र की जनता के कारण आज राजनीति में जिन्दा हैं. हालांकि उन्होने कहा कि वो बुरे दिन थे जहां दो वर्गों को लडाने के कुछ प्रयास हुए थे वो दिन अब निकल गए. वहीं, उन्होने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का धन्यवाद भी दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को लेकर ये कही बात
भाजपा सांसद डॉ0 किरोडी लाल मीणा ने कहा कि मेरी पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से नहीं बनी. कुछ टंटा हो गया बीच में कुछ लोगों के कारण, और टंटा ऐसा हुआ कि उन्होने जिद पकड़ ली कि डॉ0 किरोडी लाल मीणा को पार्टी से निकालो और टिकिट भी मत दो. निकल भी गया पार्टी से लेकिन भला हो उन महवा के लोगों का और टोडाभीम के लोगों का, जहां महवा से गोलमा को जीता दिया और टोडाभीम से मुझे जीता दिया इसलिए राजनीति में जिन्दा हूं.

ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर दिया पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे को धन्यवाद
भाजपा सांसद डॉ0 किरोडी लाल मीणा ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके पीछे पड़कर मैने योजना 13 जिलों की बनवाकर भेजी. 13 जिलों के 70 प्रतिशत गांवों में पीने का पानी इस योजना से मिलेगा और 2 लाख 10 हैक्टेयर भूमि सींचित होगी.

Author