Trending Now












बीकानेर,टेक्निकल युनिवर्सिटी की वेबसाइट को स्टूडेंट्स आंदोलन ने मजाक बनाकर रख दिया है। दो दिन में लगातार दूसरी बार युनिवर्सिटी की वेबसाइट हेक कर ली गई है। एक बार फिर युनिवसिर्टी स्टूडेंट्स की डिमांड्स का पूरा चार्ट ही वेबसाइट पर चस्पा कर दिया गया है। जबकि बुधवार को ही युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने वेबसाइट की सिक्योरिटी बढाने का दावा किया था। बीटीयू की वेबसाइट पर वाइस चांसलर प्रोफेसर अंबरिश शरण विद्यार्थी का नाम लिखकर उसके उपर एलियन का फोटो लगा दिया गया है। एलियन के फोटो के दोनों और स्टूडेंट डिमांड लिखी गई है। जिसमें पहले तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के मेन और बेक एग्जाम के स्टूडेंट को प्रमोट करने या फिर ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग रखी गई है। ये एग्जाम 31 मई 2022 तक कराने की मांग रखी है। इवन ओड स्कीम को हटाने की मांग के साथ ही कॉलेज डवलपमेंट के नाम पर वसूली जा रही साढे पांच हजार रूपए माफ करने की मांग की है। दूसरे तीसरे व चौथे सेमेस्टर के एग्जाम पंद्रह जून तक कराने की मांग रखी है। हैकर ने उन्हीं मांगों को साइट पर चस्पा किया है, जो उनके स्टूडेंट की ओर से की जा रही है। युनिवर्सिटी से जुड़े अधिकारियों को आशंका है कि स्टूडेंट ही इसे हैक कर रहे हैं।

टेक्निकल युनिवर्सिटी की साइट के ये हाल

आश्चर्य की बात है कि प्रदेश की इतनी बड़ी टेक्निकल युनिवर्सिटी की वेबसाइट बार बार हेक किया जा रहा है। साइट की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। जबकि चौबीस घंटे में ही दूसरी बार फिर से हैक कर लिया गया है।

Author