
बीकानेर भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे विप्र सेना बीकानेर के द्वारा 1 मई से शहर मे जल सेवा के साथ साथ परशुराम सर्किल पर 2 मई को परशुराम जन्मोत्सव की पुर्व संध्या दीपदान करेगी । इसी क्रम मे कल दिनांक 29 अप्रैल को माननीय संभागीय आयुक्त महोदय को ज्ञापन देकर चौराहे की सफाई मरम्मत व परशुराम जन्मोत्सव पर चौराहे को सजाने के सम्बंध मे विप्र सेना संभाग अध्यक्ष हरि मोहन शर्मा की अगवानी में विप्र सेना बीकानेर टीम द्वारा ज्ञापन दिया जायेगा। विप्र सेना प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पवन कुमार सारस्वत ने कहा कि जल सेवा के लिए विप्र समाज व विप्र सेना की पुरी टीम का भरपूर सहयोग मिल रहा है।