Trending Now




बीकानेर में डाक विभाग से संबंधित पोस्ट ऑफिस मैं पिछले 20 दिनों से चेक क्लियर नहीं हो पा रहे हैं. बीकानेर के हेड पोस्ट ऑफिस की ही मशीन खराब पड़ी है तो बीकानेर शहर के सभी पोस्ट ऑफिसों में चेक क्लियर कैसे होंगे.पोस्ट ऑफिस मैं जब जनता अपने पैसों के लेनदेन हेतु चेक लेकर पहुंचती है तो वहां कार्यरत कर्मचारी यह कहते हुए नजर आते हैं कि चेक क्लियर मशीन खराब पड़ी है.हाल ही में बंगला नगर पोस्ट ऑफिस में जब इस बात का पता लगाया गया तो यही बात सामने आई कि चेक क्लियर मशीन खराब पड़ी है अब यह चेक किलियर मशीन क्यों खराब पड़ी है यह तो संबंधित विभाग ही बता सकता है. पोस्ट ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों ने भी ऊपर तक इस समस्या के बारे में बताया लेकिन समस्या वही की वही है. चेक क्लियर ना होने की वजह से जनता में बड़ा भारी रोष है.जो व्यक्ति पोस्ट ऑफिस से जुड़ा है वो चाहे व्यापारी हो या आम आदमी हर किसी का लेनदेन चेक के माध्यम से ही होता है.लगातार 20 दिनों से इस तरह के हालात होने से जनता के बेहद जरूरी कार्य अटके हुए हैं. इसी माह अप्रैल महीने में शादियों का सीजन है लोगों को बड़ी खरीददारी इस महा करनी होती है अब पोस्ट ऑफिस के भरोसे तो खरीदारी हो नहीं सकती क्योंकि 20 दिन से चैट के लिए मशीन ही खराब पड़ी है. पोस्ट ऑफिस की चेक क्लियर मशीन खराब होना जनता के लिए बड़ा भारी सिरदर्द बन गई है.आम लोग सिर्फ अपने क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस में बैठे हुए जिम्मेवार व्यक्ति को ही इस समस्या के बारे में बताते हैं लेकिन यह समस्या वहां बैठे जिम्मेदार व्यक्ति से भी ठीक नहीं हो पाती. कर्मचारी यही बात कहते हैं कि “हम क्या करें “चेक क्लियर मशीन खराब पड़ी है. हमने यह समस्या ऊपर तक पहुंचा दी है.अब यह तो सोचना डाक विभाग का है कि यह चेक क्लियर मशीन क्यों खराब पड़ी है और वह भी 20 दिनों से.लोग कई वर्षों से डाक विभाग पर भरोसा कर पैसे जमा करवाते हैं कई स्कीमों से भी डाक विभाग से जुड़े हुए हैं ऐसे में इस भरोसे का अब क्या होगा! इस समस्या को लेकर मेरे पास भी बहुत से फोन आए को गंभीरता से मैंने मेल के द्वारा संबंधित विभाग यह आम लोगों की समस्या को तत्काल हल करने की बात लिखी है!

Author