बीकानेर,प्रतिवर्ष की भाँति बी० बी० एस स्कूल में अक्षर आरंभ दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बी० बी० एस के प्राचार्य रेव० फादर संदीप द्वारा आमंत्रित अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया गया । इस विशेष अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त माननीय अजीजुक हसन गौर (RAS) बीकानेर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आपने अपने भाषण में नन्हें-मुन्ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया तथा बी० बी० एसकूल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की हृदय से प्रशंसा करी | इस म में उपस्थित अभिभावकों को प्रेरित करते हुवे नन्हे बच्चों का उत्साह से दायित्व पूर्ण करने की आशा व्यक्त की।
रूप में – अक्षर आरंभ दिवस पर विशिष्ठ अतिथियों माननीय सुनिल बौड़ा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) बीकानेर, डॉ.जी.पी. सिंह, प्राचार्य राजकीय डुंगर महाविकाम ने अपने विचार प्रकट करते हुए छोटे बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना प्रकट करी तथा बी.बी.एस स्कूल को द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. आर. के पुरोहित, डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली, श्री किशोर सिंह राजपुरोहित, सिस्टर ऐलसी, सिस्टर ‘ मैरिन एवं फादर रहनी मुंजली विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। अंत में अतिथियों द्वारा प्रत्येक नन्हें बच्चे को अपनी गोद में बैठा कर
जीवन के पहले अक्षर को किसनाकर शिक्षा के क्षेत्र में पहला कदम रखवाया | कार्यक्रम के अंत में बी० बी० एस स्कूल प्रबंधक रेव० फादर थॉमस ने उपस्थित सभी गणमान्य अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।