Trending Now












बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जारी पुकार अभियान महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रहा है। प्रत्येक बुधवार प्रत्येक ग्राम पंचायत व प्रत्येक वार्ड के किसी एक घर में आयोजित हो रही इन बैठकों के दौरान किशोरी बालिकाओं व गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां वितरित की जा रही हैं तथा मौके पर भी खिलाई जा रही है। बुधवार को आयोजित अभियान मे कुल 493 बैठकों में 32,028 गोलियां वितरित की गई, जो अब तक का रिकॉर्ड है। पिछले चार सप्ताह में 60 हजार से अधिक गोलियां वितरित की जा चुकी हैं। यह बालिकाओं व महिलाओं में एनीमिया के विरुद्ध बड़ा कदम साबित हो सकता है।
सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा वार्ड 69 में आयोजित पुकार बैठक में पहुंचे। यहां गर्भवती व धात्री महिलाओं को बच्चों के लालन-पालन तथा स्वयं की देखभाल के बारे में बताया और आयरन की गोलियां वितरित की। उन्होंने 30 अप्रैल से पहले पहले चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने तथा रिन्यू करवाने का आह्वान भी किया। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने धोबी तलाई में आयोजित बैठक का डॉ मुकेश जनागल के साथ निरीक्षण किया। इसी प्रकार सभी जिला स्तरीय अधिकारियों डीपीएम सुशील कुमार, यूपीएम नेहा शेखावत, डीपीसी इंद्रजीत सिंह ढाका, डीएसी रेणु बिस्सा, सभी ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सकों के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ व लेडी सुपरवाइजर ने अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न बैठकों का निरीक्षण कर बैठकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के प्रयास किए।
सीएमएचओ डॉ मीना ने बताया कि बुधवार को आयोजित में 493 जाजम बैठकों में कुल 8,922 लाभार्थियों ने भाग लिया। इनमें 3,460 गर्भवती महिलाएं तथा 3,627 किशोरी बालिकाएं शामिल रही।

Author