
बीकानेर। नगर निगम की ओर से चलाएं जा रहे कचरा संग्रहण के लिये ठेके पर लगे टे्रक्टर फर्म को भुगतान नहीं देने के विरोध में ट्रेक्टर संचालकों ने ट्रेक्टरों सहित जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। ठेकेदार सुगनाराम गुर्जर का क हना है कि एक ओर तो शहर को स्वच्छ बनाने के लिये 80 वार्डों में कचरा संग्रहण के लिये ठेके पर ट्रेक्टर लगा रखे है। लेकिन निगम की ओर से पिछले दो महिनों से भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते कार्मिकों को माह का वेतन देना भी भारी पड़ रहा है। इस बारे में अनेक बार निगम आयुक्त,महापौर को अवगत करवा दिया। किन्तु सुनवाई नहीं हो रही है। जिसकी वजह से आज जिला कलक्टर को ज्ञापन के जरिये अवगत करवाया है कि अभी तक आधे वार्डों का ही काम किया जा रहा है,अगर ये ही हालात रहे तो आगामी दिनों में कचरा उठाने का काम बंद कर दिया जा एगा।