Trending Now




बीकानेर के औद्योगिक विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी और हमारा यह पूर्ण प्रयास रहेगा कि बीकानेर में एक नई किरण के साथ औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन किये जाए यह शब्द संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने नगर स्थापना दिवस के अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं प्रज्ञालय संस्थान द्वारा उच्छब थरपना कार्यक्रम में बीकानेर के औद्योगिक विकास पर केन्द्रित परिसंवाद कार्यक्रम के अवसर पर कहे | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि रिको कार्यालय के पास संसाधनों के आभाव के कारण रिको अधीन क्षेत्रों में साफ़ सफाई व बिजली की व्यवस्था चरमराई हुई है इन व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु सफाई एवं बिजली की व्यवस्था का जिम्मा स्थानीय उद्योग संघ को दिया जाए | साथ ही भामाशाहों द्वारा किये जाने वाले सामाजिक कार्यों हेतु विभागीय स्वीकृतियां जल्द जारी करवाई जाए | सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के एकीकृत ऊन विकास कार्यक्रम के तहत कोमन फेसिलिटी सेंटर स्थापना हेतु खारा औद्योगिक क्षेत्र में 4000 मीटर भूमि टोकन मनी पर जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र बीकानेर को दी जाए | बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने सिविल हवाई अड्डे बीकानेर के विकास एवं विस्तार हेतु 23.83 हेक्टेयर भूमि निशुल्क आवंटन करवाने हेतु राज्य सरकार से अनुशंसा की मांग रखी | आभूषण निर्माण क्षेत्र से जुड़े सुरेंद्र जैन ने रत्न आभूषण कॉमन सुविधा केंद्र स्थापना हेतु पुरानी जेल के खाली भूभाग पर रियायती दर पर जमीन आवंटन करने बाबत मांग रखी | बीकानेर जिला उद्योग संघ उपाध्यक्ष नरेश मित्तल ने बीकानेर जिले में रेल्वे द्वारा इन्लेंड कंटेनर डिपो स्थापना की मांग रखी | प्रख्यात कवि एवं कथाकार कमल रंगा ने रेल सेवाओं एवं हवाई सेवाओं के विस्तार व नए उद्योगों की संभावनाओं पर प्रकाश डाला | इस अवसर पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, शिवरतन पुरोहित, महेश कोठारी, श्रीधर शर्मा, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल चौधरी, विमल चोरड़िया, विजय नौलखा, अरुण झंवर, हरिकिशन गहलोत, राजाराम सारडा, विजय चांडक, कुंदन मल बोहरा, अशोक गहलोत, विनोद जोशी, प्रोफेसर नरसिंह बिन्नाणी, कासिम बीकानेरी, संजय सांखला, गिरिराज पारीक, हरिनारायण आचार्य, राजेश रंगा, विपिन मुसरफ, किशन मूंधड़ा, अभिमन्यु जाजड़ा, कमल राठी, गौरव मूंधड़ा आदि उपस्थित हुए | इस अवसर पर उद्योगपतियों द्वारा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का अभिनंदन किया गया |

Author