Trending Now












बीकानेर,केंद्रीय संसदीय कार्य, संस्कृति राज्य मंत्री तथा सांसद श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि केंद्र प्रवर्तित योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन करें, जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

केंद्रीय मंत्री मंगलवार को कलक्टर सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 39 योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि जिले के दूरस्थ गांवों व ढाणियों में बैठे व्यक्तियों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन संचालित की जा रही है। इस योजना का क्रियान्वयन पूर्ण गम्भीरता से किया जाए। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, भारतमाला एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन कार्यों में और गति लाने के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शीघ्र ही नेशनल हेल्थ प्लान बनाया जाएगा। बीकानेर की आवश्यकताओं के मद्देनजर सुझाव दिए जाएं। इन सुझावों को नेशनल प्लान में सम्मिलित करवाया जाएगा। उन्होंने पीबीएम अस्पताल में जांच सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने, संस्थागत प्रसव बढ़ाने तथा मच्छर जनित रोगों के बचाव के लिए जागरूकता एवं अन्य गतिविधियां संचालित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल एवं कॉलेज छात्राओं को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल-कॉलेजों में एनजीओ की मदद से सैनिटरी नैपकिन मशीनें लगाई जाएंगी। इसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध करवाने को कहा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की रैंकिंग में सुधार हो, इस उद्देश्य से साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण तथा इसके प्रभावी निस्तारण का कार्य किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास का कब्जा शीघ्र देने, राष्ट्रीय भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत रिकॉर्ड ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी जाए। इस योजना से शत-प्रतिशत किसान जुडें, ऐसे प्रयास हों। बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भी किसानों से लगातार संपर्क में रहें। उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्यों की साप्ताहिक मॉनिटरिंग करने, सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
मेघवाल ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत व लंबित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के विकास के प्रस्ताव दिए जाएं। उन्होंने मनरेगा के तहत नियोजित श्रमिकों, कार्यों तथा भुगतान की स्थिति की समीक्षा की।श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री गिरधारी महिया ने ग्रामीण क्षेत्रों के स्वीकृत ट्यूबवेल शीघ्र बनवाने तथा मोटर खराब होने पर अविलंब दुरुस्त करवाने की बात कही।
नोखा विधायक श्री बिहारीलाल बिश्नोई ने नहरबंदी व गर्मी के मद्देनजर विशेष जरूरत वाले ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की करवाने के लिए कहा।
लूणकरणसर विधायक श्री सुमित गोदारा ने पीबीएम अस्पताल के कार्डियो वस्कुलर सेंटर में ट्रो-पाई जांच की समयावधि बढ़ाने, जांच किट की खरीद राज्य स्तर पर करने के लिए कहा।
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने निगम द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर कचरा संग्रहण और सफाई व्यवस्था के बारे में बताया।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा की जा रही है एवं उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पलानिचामि, लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, दिशा समिति के सदस्य अजमलराम भील, मोहनदान रत्नू, दिल्लू खाँ कोहरी, डॉ. अशोक कुमार मीणा सहित विभिन्न अधिकारी,जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
*संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित*
केंद्रीय मंत्री तथा सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। सड़क पर सुरक्षा संकेत बनाने, ट्रैफिक लाइट दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक, जिला परिवहन अधिकारी जुगल माथुर लक्ष्मण मोदी, मोहनलाल मेघवाल, मनोज कुमार डागा मौजूद रहे।

Author