Trending Now












बीकानेर,नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को डीएसटी एवं बीछवाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। कार व डोडा-पोस्त जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि रविवार सुबह डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा को सूचना मिली कि जैसलमेर बाइपास के पास एक दिल्ली नंबर कार में दो व्यक्ति सवार है, जिनके पास मादक पदार्थ हो सकते हैं। इसके बाद डीएसटी प्रभारी ने बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा को सूचित किया। इसके बाद एएसआई रामकरण सिंह, मोहनराम, हैडकांस्टेबल कानदान, अब्दुल सत्तार, साइबर सेल के हैडकांस्टेबल दीपक यादव, महावीरसिंह, कांस्टेबल वासुदेव, योगेन्द्र, लखविन्द्र, देवेन्द्र, सवाईसिंह, पूनमचंद, अमृतलाल, मनफूल, रामसिंह, रवि आदि ने घेराबंदी की। पुलिस टीम की भनक लगने पर आरोपियों ने कार सहित भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर रखा था, जिससे वह भाग नहीं सके। पुलिस ने कार से 42 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया। पुलिस ने पंजाब के फाजिल्का के बनाली निवासी सरजीतसिह 50 पुत्र मंगलसिंह मजबिसिख एवं मुक्तसर के खेमाखेड़ा निवासी काकासिंह 35 पुत्र जोगेन्द्रसिंह मजबीसिख को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कर रही पूछताछ

एसएचओ ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी डोडा-पोस्त कहां से और किससे लेकर आए थे इस बारे में पता कर रहे हैं। आरोपियों ने फलौदी-भाप से डोडा-पोस्त लाना बताया है।

Author