Trending Now




बीकानेर,फोर व्हीलर के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ कर डीजे वाहनों को अत्याधुनिक बनाने पर आरटीओ सख्त कार्रवाई करेगा। वाहन जब्त किए जाएंगे। जुर्माना वसूलने के साथ ही मॉडिफिकेशन खत्म किया जाएगा। कार्रवाई करने के लिए आरटीओ ने एक स्पेशल टीम बनाई है।

एआरटीओ जुगल माथुर ने बताया कि स्पेशल टीम अब तक 7 वाहनों को जब्त कर चुकी है। बड़े स्पीकर रखने के लिए इन वाहनों के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ की गई थी। उधर सावे के समय आरटीओ की कार्रवाई से डीजे वालों को नुकसान हो रहा है।

फोटो खींचकर भेजिए, पहले जांच फिर कार्रवाई किसी वाहन को मॉडिफाइ कर डीजे बनाने वालों के खिलाफ कोई भी शिकायत कर सकता है। ऐसे वाहन की फोटो खींचकर आरटीओ को भेजनी होगी। आरटीओ ने बताया कि अगर विभाग के पास वाहन की नंबर प्लेट के साथ फोटो आता है तो जांच करने के बाद डीजे जब्त करेंगे ऐसे मॉडिफाइड वाहनों से सड़क हादसों का खतरा भी बना रहता है।

Author