Trending Now




बीकानेर,आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्थित सभाग्रह में मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव द्वारा निम्न कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्टर रेल संरक्षा कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसमें अपर मंडल रेल प्रबधंक/ ऑपरेशन, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा, वरि.मंडल मंडल संरक्षा अधिकारी व अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे ।
कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य  नरेन्द्रं कुमार, स्टेअशन मास्टीर, भटिंडा ए केबिन – इन्होंरने गाड़ी सं.अप एसटीपीवी के भटिंडा केबिन ए स्टेशन से गुजरते समय देखा कि उसके एक वैगन में आग की लपटें निकल रही हैा इन्होंने तुरंत गाड़ी को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए और गाडी खड़ी होने के बाद कांटेवालों को अग्निशमन यंत्र देकर आग बुझाने के लिए भेजा संरक्षा के प्रति जागरूकता दिखाते हुए सराहनीय कार्य किया एवं संभावित दुर्घटना को बचाया ।
श्री मृत्युजंय कुमार सिंह, लोको पायलट, हनुमानगढ़ –इन्होंने श्रीगंगानगर में गाड़ी संख्या. 04762 के लोको का चार्ज लेते समय जांच करने पर पाया कि लेफ्ट साईड में फ्रंट ट्रोली का क्रोस एंड बीम टूटा हुआ है । संरक्षा के प्रति जागरूकता दिखाते हुए सराहनीय कार्य किया एवं संभावित दुर्घटना को बचाया ।
रोहिताश्व ‘जे’, सहायक लोको पायलट, हनुमानगढ़ इन्होंने अपने लोको पायलट के साथ श्रीगंगानगर में गाड़ी संख्या 04762 के लोको का चार्ज लेते समय जांच करने पर पाया कि लेफ्ट साईड में फ्रंट ट्रोली का क्रोस एंड बीम टूटा हुआ है । संरक्षा के प्रति जागरूकता दिखाते हुए सराहनीय कार्य किया एवं संभावित दुर्घटना को बचाया ।

Author