नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला कलेक्टर से मिलकर जनभावना के अनुरूप पटवार मण्डल जैसलसर, काकड़ा, रासीसर, जेगला को पुनर्गठित नोखा तहसील में शामिल करने की मांग की अन्यथा ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ा आन्दोलन किया जायेगा । जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि बजट घोषणानुसार जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा बीकानेर जिले में नोखा तहसील का पुर्नगठन करते हुए नोखा में पांचू, जसरासर उपतहसील गठन के प्रस्ताव राजस्व मण्डल अजमेर को प्रेषित किये गये है । जिसमें पटवार मण्डल रासीसर व जेगला को उपतहसील पांचू में शामिल किया गया और पटवार मण्डल जैसलसर व काकड़ा को उपतहसील जसरासर में रखा गया है ।
उपरोक्त प्रस्तावों के बाद पटवार मण्डल रासीसर, जेगला व जैसलसर के सभी गांवों में विरोध प्रदर्शन हुए और दिनांक 8 मार्च 2022 को नोखा तहसील मुख्यालय पर सभी गांवों के जनप्रतिनिधियों व सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आपकेे नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया था ।
मान्यवर, ग्राम पंचायत जैसलसर, धूपालिया, गोन्दुसर, काकड़ा, रासीसर पूरोहितान, रासीसर, जेगला (पटवार मण्डल जैसलसर, काकड़ा रासीसर, जेगला) को पुनर्गठित तहसील नोखा में रखा जावें । क्योंकि ग्राम पंचायत रासीसर व रासीसर पूरोहितान को पांचू जाने के लिए नोखा होकर पांचू जाना पड़ता है और ग्राम पंचायत धूपालिया, जैसलसर, गुन्दूसर को जसरासर जाने के लिए मुकाम आकर विपरित दिशा में जसरासर जाना पड़ता है और आवागमन का कोई सीधा साधन नहीं है । उपरोक्त पटवार मण्डल भौगोलिक दृृष्टि व आवागमन की दृष्टि से तथा दूरी की दृष्टि से नोखा तहसील मुख्यालय के समीप है परन्तु आपके तहसील प्रशासन के अधिकारी राजनैतिक दबाव में राजनैतिक दुष्प्रेरणा से प्रेरित होकर जनभावना के साथ खिलवाड़ करने पर तुले है ।
परन्तु जनभावना यह है कि पटवार मण्डल जैसलसर, काकड़ा, रासीसर, जेगला को पुनर्गठित नोखा तहसील में शामिल किया जाये तथा जनता की उपरोक्त मांगों के अनुसार राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा दुबारा रिपोर्ट मांगी गई है अतः जनभावना के अनुसार उक्त मांगों के अनुरूप संशोधित प्रस्ताव भिजवाये अन्यथा जनभावना के अनुरूप ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ा आन्दोलन किया जायेगा । जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।
इस दौरान सरपंच मनोज ढोली, उदाराम मेघवाल, हनुमान बिश्नोई, पूर्व सरपंच मनोहर भादू, भीखसिंह, हरिराम सीगड़, मांगीलाल मंडा, जयसुख सीगड़, लूणाराम गोदारा, जेठाराम मेघवाल, रामसिंह, तेजुसिंह, मांगूसिंह, कालूसिंह, जोगसिंह, हेतराम गोदारा, भागीरथ मंडा, रामनिवास सीगड़ सहित उपस्थित रहे ।