Trending Now




बीकानेर, विश्व मलेरिया दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया रोकथाम के नवीन आयाम स्थापित करने का आह्वान हुआ। आमजन को भी इस महत्वपूर्ण मुहीम से जोड़ने का प्रयास किया गया। मुख्य कार्यक्रम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुक्त प्रसाद नगर में आयोजित हुआ। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने “पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेंगे वहां” के मूल मंत्र को याद रखते हुए खुले में पानी जमा होने ना होने देने को प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बताया। उन्होंने आमजन को मलेरिया के लक्षण, सावधानियों व उपचार के बारे में बताया। उन्होंने आस-पास मौहल्ले में जल स्रोतों को साफ करवाया व लार्वा समाप्त करवाए। इस अवसर पर प्रभारी डॉ एस पी खत्री, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास, अजय भाटी, एलटी राजकुमार सहित विभागीय कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।

इसके अलावा जिले की अधिकांश पीएचसी-सीएचसी, सब सेंटर व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त पट्टिका संचय, गंबूजिया मछली का प्रदर्शन, घर घर पानी के स्रोत में टेमीफोश डालने की कार्यवाही संपादित की गई।

सीएमएचओ डॉ बी एल मीना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के चलते गत 2 साल से मलेरिया के केस शून्य की ओर अग्रसर है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि इसे लेकर कोई लापरवाही बरती जाए। उन्होंने आमजन को समस्त एंटी लारवा गतिविधियां अपनाने हेतु प्रेरित करने को कहा।

Author