अजमेर: सेन्टर पर प्रवेश। महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर की ओर से चार साल बाद रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट (RET) का आयोजन रविवार को किया गया। इसके लिए अजमेर में दो सेन्टर बनाए गए। इन दोनों सेन्टर पर अलग अलग 27 सब्जेक्ट के एग्जाम हुए। केंडीडेट निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से पहले ही पहुंच गए और एक घंटे पहले प्रवेश दिया गया। कुल 1043 केंडीडेट शामिल हुए।
निर्धारित समय से पहले पहुंचे केडीडेट, ऐसे कतार लगाकर खडे़ रहे।
एमडीएसयू के रिसर्च डायरेक्टर प्रो.सुब्रतो दत्ता ने बताया कि रेट के 27 सब्जेक्ट के लिए दाे सेंटर बनाए गए हैं। पहला सेंटर एमडीएसयू परिसर है और दूसरा सेंटर डीएवी कॉलेज काे बनाया गया है। रेट में 4400 कैंडीडेट ने आवेदन किया। इनमें से 1656 कैंडीडेट टेस्ट के लिए रजिस्टर्ड हुए। शेष नेट सहित अन्य पात्रता परीक्षा पहले ही पास हैं। ऐसे में इन काे रेट देने की जरूरत नहीं थी। एग्जाम शाम चार बजे तक हुआ। कुल 1046 ने एग्जाम दिया।