Trending Now




बीकानेर, जगद्गुरु पंचम पीठाधीश्वर गोस्वामी श्री वल्लभाचार्यजी महाराज के मनोरथ स्वरूप गोस्वामी बिटठल नाथजी बावाश्री के सान्निध्य में श्रीमद्् वल्लभाचार्यजी के 545 वंे प्राकट्््य महोत्सव शोभायात्रा निकलेगी तथा सर्वोत्तम यज्ञ सहित विविध कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रमों को शनिवार को दाऊजी वल्लभीय वैष्णवसृृटि मार्गीयों की सभा में अंतिम रूप् दिया गया।
वल्लभाचार्य समुदाय की पंचम पीठ के बीकानेर के आचार्यश्री गोस्वामी बिट््ठलनाथजी बावाश्री ने बताया कि 25 अप्रेल को श्री राज रतन बिहारी जी मंदिर में सुबह ग्यारह बजे सर्वोत्तम यज्ञ व 26 अप्रेल को तिलक आरती व नंदोत्सव होगा। मंगलवार 26 अप्रेल को आसानियों के चैक के गोवर्धननाथजी मंदिर से अपरान्ह तीन बजे शोभायात्रा निकलेगी, जो तेलीवाड़ा के बिट््ठलनाथजी, दाऊजी मंदिर, कोटगेट होते हुए श्री राज रतन बिहारी मंदिर पहुंचेगी । रतन बिहारी मंदिर में ही शाम साढ़े छह बजे ब्रजांग बाबा का केसर स्नान एवं वचनामृृत,शयन में प्रभु का मनोरथ सहित विविध कार्यक्रम होंगे।
साध्वीजी का लूणियां कोठी में प्रवेश आज,अष्टान्हिका महोत्सव 27 से
बीकानेर, 23 अप्रेल। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ की वरिष्ठ साध्वीश्री, सज्जनमणि, प्रवर्तिनी शशि प्रभा म.सा. रविवार को सुबह नौ बजे गंगाशहर रोड स्थित लूणियां कोठी में अपनी सहवृृति साध्वीवृृंद के साथ पहुंचेगी। साध्वीश्री के सान्निध्य में 27 अप्रेल से 4 मई तक गंगाशहर रोड की ही श्री पाश्र्वचन्द्र सूरि गच्छीय दादाबाड़ी में आठ दिवसीय (अष्टान्हिका) महोत्सव होगा। महोत्सव के प्रमुख संघवी व वरिष्ठ श्रावक राजेन्द्र लूणियां व श्राविका शशि लूणियां है।
प्रमुख संघवी राजेन्द्र लूणिया ने बताया कि संघवी श्रीकृृृष्णा लूणियां व अंजू लूणियां के वर्षीतप के उपलक्ष्य में होने वाले महोत्सव के पहले दिन 27 अप्रेल को श्री पाश्र्वचन्द्र सूरि गच्छीय दादाबाड़ी सुबह साढ़े सात बजे से कुंभ व दीपक स्थापना, ज्वारारोपण, पंच कल्याणक पूजा, 28 अप्रेल से 3 मई तक सुबह साढ़े आठ बजे से नौ बजे तक नियमित प्रवचन होंगे। उन्होंने बताया कि  दादाबाड़ी में 28 अप्रेल को सुबह साढ़े नौ बजे बजे रत्नत्रय पूजा,29 अप्रेल को नवपद पूजा,30 अप्रेल को 18 अभिषेक,एक मई रविवार को 27 जोड़ों द्वारा उवसग्गहरं महापूजन, 2 मई को 44 जोड़ों द्वारा भक्तामर महापूजन, 3मई अक्षया तृतीया को सवा ग्यारह बजे वर्षीतप पारणा, दोपहर सवा बारह बजे लघु शांति स्नात्र  पूजा व रात आठ बजे भक्ति संध्या , 4 मई बुधवार को सुबह नौ बजे सुकृृत अनुमोदनार्थ महोत्सव  व दोपहर ढाई बजे से दादा गुरुदेव की पूजा का आयोजन होगा।

Author