खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गाँवों के भारी जलसंकट देखने को मिल रहा है lजलसंकट को देखते हुए खाजूवाला क्षेत्र के युवा नेता सीताराम नायक ने आज बीकानेर ज़िला प्रशासन को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने,डिग्गियों की पूर्णतः सफ़ाई करवाने,बंद पड़े ट्यूबलो को चालू करने,तथा अनुपगढ शाखा,व सूरतगढ शाखा में पर्याप्त पानी नही छोड़ने से पानी खाजूवाला के चक ढ़ाणीयो नही पहुँचेगाl
खाजूवाला में पीने के पानी सहित पशुधन की हालात ख़राब हैl गाँव में जल भंडारण के लिए लाखों रुपए खर्च करके बनी डिग्गियाँ जलदाय विभाग की उदासीनता से आज खंडहर होती नज़र आ रही हैl जलदाय विभाग द्वारा समय समय पर डिग्गियों की मरम्मत ,व रखरखाव नही करने से डिग्गियों में जल का भंडारण नही हो पाता हैl
अगर समय रहते प्रशासन ने जल की सम्पूर्ण आपूर्ति नही की तो मजबूरन खाजूवाला में धरने पर बेठना पड़ेगा ओर उपखंड कार्यालय के आगे धरना दिया जाएगाl