बीकानेर, । जिला प्रशासन के निर्देश पर पर्यटन विभाग को कलाकारों का व्यापक एवं प्रमाणित डेटाबेस तैयार करने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार ने बताया कि राज्य सरकार बजट घोषणा 2021-22 के अनुसार कला एवं संस्कृति विभाग को कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना है। इस संबंध में पर्यटन विभाग बीकानेर ने जिले के कलाकारों, लोककला, हस्तशिल्प, चित्रकार, गायन, वादन, नृत्य व अन्य विभिन्न विधाओं के कलाकारों का डेटा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कलाकार सहायता हेतु डेटा बेस प्रपत्र पर्यटन विभाग बीकानेर द्वारा वितरित किए जा रहे है। इसके अलावा विभाग उक्त कलाकारों से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं से समन्वय कर, प्रमाणित डेटा बेस तैयार कर रहा है। इसके लिए कलाकार पर्यटन विभाग के स्थानीय कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0151-2226701 से सम्पर्क कर,हार्ड अथवा सोफ्ट कॉपी निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त कर सकते हैं। अब तक लगभग 45 प्रपत्र वितरित किए गए है।
—–