Trending Now












बीकानेर निशुल्क जांच तथा दवा योजना को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से अब एक अभूतपूर्व पहल की जा रही है। पीबीएम के नए अधीक्षक डॉ पी के सैनी ने नर्सिंगकर्मियों की मीटिंग में साफ कहा कि मरीजों की दवाओं के लिए अब उनके परिजनों को देने के बजाय खुद हो दवाएं की व्यवस्था करें। मरीज को पलंग पर ही मिले, इसकी जिम्मेदारी भी नर्सिंगकमी की ही होगी। बैठक में अधीक्षक डॉ. सैनी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसी भी मरीज को दवा तथा जांचों के लिए कोई परेशानी न हो। इसके लिए अप्रैल में प्रायोगिक तौर पर सभी महंगी जांचों तथा आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था में कोई कमी न रहे। इसे ध्यान में रखा जा रहा है। जो कमियां नजर आएंगी।उनका निस्तारण कर संसाधन जुटाए जाएंगे और मई से इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में स्टाफ की कमी का मुझ फिर उठा। नर्सिंग कर्मियों ने कहा कि पहले से ही स्टॉफ को चल रही है। ऐसे में मरीजों के लिए दवा वितरण केन्द्र से दवा लाना तथा दवाइयों का रिकार्ड रखना कई ऐसे काम है जिससे काम का दबाव अधिक बढ़ेगा। अस्पताल में इस समय करीब तीन सौ नर्सिंग कर्मियों की कमी चल रही है। साथ ही हेल्पर भी नहीं है। ऐसे में दवा लाने में देरी भी हो सकेगी। इस पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सैनी ने आश्वासन दिया की सरकार को पद भरने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

Author