लूणकरणसर,पृथ्वी दिवस पर अधिवक्ता रामलाल गौदारा ने कहा कि आज के दिन को अर्थ डे को अपने बर्थ डे के रूप में मनाकर ही पृथ्वी को बचाया जा सकता है ।
प्रिंसिपल राणा प्रताप ने कहा कि मानव अपने हित के लिए प्रकृति का जिस प्रकार से दोहन कर रहा है वो कष्ट दायीं है ।
ऑक्सीजन चाहिए तो प्रकृति के श्रृंगार व्रक्ष को अधिकाधिक लगायें ये कहना है पैनल सदस्य श्रेयांस बैद का मौका था राजकीय छात्रा माध्यमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित पृथ्वी दिवस का बैद ने कहा जल जंगल जमीन का अत्यधिक दोहन प्रकृति के साथ छेड़छाड़ मानवीय त्रासदी की और लेकर जाने वाला है इसलिए अभी से जागरूकता जरूरी है ।
प्रधानाध्यपक अध्यापक मोहन लाल सुरेला,अध्यापक रामेश्वर स्वामी ने सभी से एक पेड़ लगाने की अपील करते हुए उसके संरक्षण की बात कही एवं परीक्षा में पास होने पर शाला परिसर में एक पौधा लगाने की बात कही ।