Trending Now












बीकानेर,सेसोमूं स्कूल में ‘पृथ्वी दिवस’ पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कक्षा नर्सरी से केजी तक के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटक, नृत्य का आयोजन किया ।कक्षा 1 से 6 तक के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय ने कस्बे में अनुशासित होकर रैली तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। छात्रों ने पूरे उत्साह से पृथ्वी, पेड़-पौधे, पानी तथा पौलीथीन आदि के नारों से कस्बे को गुंजायमान कर दिया। मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी शिशराम कुलहरी, लॉयन महावीर माली, भारत संचार निगम लिमिटेड के उपमंडल अधिकारी शिव प्रताप सिंह एवं स्कूल प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। रैली द्वारा घूमचक्कर होते हुए मैन बाजर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । नाटक मैन बाजार में चार अलग-अलग स्थानों पर किया गया जिससे कस्बे नागरिकों को पृथ्वी दिवस के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी शिशराम कुलहरी ने बताया कि वर्तमान के प्राकृतिक संकट को देखते हुए इस तरह के पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाले कार्यक्रम आज की आवश्यकता है। स्कूल संस्थापक श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं श्रीमती पद्मा मूंधड़ा ने अपने संदेश में बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से छात्रों में प्रकृति के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का भाव विकसित होता है। रैली में कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों में रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू, लॉयन भैरूदान मोहता, विरेन्द्र तंवर, समाजसेवी तोलाराम जाखड़, शिव स्वामी, रमेश जोशी, विष्णु दाधीच तथा इन्द्रचन्द तापड़ियां उपस्थित थे। प्रबंधन समिति के लॉयन महावीर माली, सुभाषचन्द्र शास्त्री, गिरधारीलाल जाखड़ ने छात्रों का उत्सार्वधन किया। रैली का संचालन डॉ. श्रीमती कृष्णा गहलोत किया। व्यवस्थापक रामनिवास चौधरी, घनश्याम गौड़, करणी सिंह बिदावत, रैली में स्कूल टीचिंग स्टाफ में फरीयाद अली काजी, अर्चना शर्मा, सरस्वती दीक्षित, बबीता सेक्संना, प्लास रॉय, बिरेश राजपुत, राजेन्द्र राजपुरोहित, राजेश कुमार, समीर पठान, सुरेश नाई, प्रशांत अग्रवाल तथा सेसोमूं कॉलेज स्टॉफ मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत शाला प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने उपस्थित सभी महानुभावओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। पुलिस प्रशासन के पुनीत कुमार विनोद कुमार ने जगह जगह यातायात व्यवस्था संभाली।। नुक्कड़ नाटक देखने वालों ने सेसोमू स्कूल द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की तहेदिल से प्रशंसा की।

Author